10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी जारी

किसान हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी जारी

कुरसेला किसान हत्या घटना में आरोपितों के गिरफ्तारी के लिये पुलिस दल संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है. दियारा क्षेत्र के बीहड़ों से लेकर अनेकों स्थानों पर पुलिस ने तंत्र का जाल बिछा रखा है. पुलिस के लिये आरोपितों का गिरफ्तारी चुनौती बना हुआ है. मृत किसान के परिजनों को भरोसा देने के बाद पुलिस के लिये साख बचाने की बात हो गयी है. पुलिस कार्य योजना के तहत छापामारी अभियान को सफल करने में लगी है. एसपी के निर्देशन पर एसडीपीओ सदर टु के नेतृत्व में चार थाना अध्यक्षों का टीम गठित कर हत्या घटना के नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिये छापामारी किया जा रहा है. दियारा के बीहड़ों से पुलिस ने किसान का शव ढुंढ कर बाहर निकाल लिया. हत्या के आरोपितो को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर सकती है. उधर मृत किसान के परिजनों के गम के आंसु थमने का नाम नहीं ले रहा है. परिवार अनहोनी खौफ से दहशत में हैं. मृतक परिवार के सुरक्षा के लिये उनके घर पर जिला का पुलिस बल तैनात किया है. बटेशपुर दियारा में किसान के हत्या का खौफ बना हुआ है. प्रतिदिन खेती किसानी के लिये दियारा जाने वाले किसानों ने आवागमन करना बंद कर दिया है. दियारा में पुलिस का बढ़ता दबिश और अनहोनी आशंका के दहशत से किसान सहमे हुये है. क्षेत्र में हर तरफ दबी जबान से बालू टोला के किसान हत्या घटना की चर्चा की जा रही है. मामले में खुल कर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं.पुलिस कारवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel