21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल की वोट अधिकार यात्रा को मिल रहा है व्यापक जन समर्थन: तारिक

राहुल की वोट अधिकार यात्रा को मिल रहा है व्यापक जन समर्थन: तारिक

– सांसद ने लिया तैयारी का जायजा कटिहार जिले में वोटर अधिकार यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व स्थानीय सांसद तारिक अनवर शुक्रवार को जिले के सिमरिया, कोढ़ा, समेली, कुरसेला, कुम्हरी आदि स्थलों का जायजा लिया. साथ ही सांसद ने लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के विश्राम स्थल का दौरा कर व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने सभी स्थानों मे इंडिया गठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका उत्साह बढ़ाते हुए शनिवार को कटिहार जिला में प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. साथ ही नेताओं को कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. नागरिकों से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज कुमार तंमाखुवाला ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा मे प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व मे इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार में शुरू किये गये इस वोटर अधिकार यात्रा की अपार सफलता ने देशव्यापी जनआंदोलन का रूप ले लिया है. यह यात्रा लोकतंत्र को बचाने और वोट चोरी के खिलाफ निर्णायक संदेश है. इन सब स्थानों के भ्रमण के बाद तारिक अनवर कटिहार व्यवहार न्यायालय प्रांगण में स्थित जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में आहुत अधिवक्ताओं की बैठक में वोटर अधिकार यात्रा की चर्चा करते हुए अधिवक्ताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर अधिवक्ताओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की. मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, वरिष्ठ नेता बीके ठाकुर, अवधेश मंडल, शाहनवाज खान, सऊद मुखिया मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel