19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भमरेली चौक पर मखाना फोड़ी मजदूरों से संवाद करेंगे राहुल गांधी

भमरेली चौक पर मखाना फोड़ी मजदूरों से संवाद करेंगे राहुल गांधी

डंडखोरा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी वोट अधिकार यात्रा के शनिवार को बिहार के कटिहार जिले में पहुंचेंगे. कुरसेला से कटिहार होते हुए डंडखोरा के बौरनी, सौरिया, भमरेली, तिलाश डंडखोरा होते निझरा, सोनैली व कदवा कुम्हरी जायेंगे. शुक्रवार को भमरेली चौक पर कांग्रेस नेता रईस की अध्यक्षता में राहुल गांधी के यात्रा की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी डंडखोरा के भमरेली चौक पर स्थानीय मखाना फोड़ी मजदूरों से मुलाकात करेंगे. उनके हालचाल जानेंगे. कांग्रेसी रईस ने इस अवसर को गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि राहुल गांधी का कटिहार आगमन और भमरेली में मखाना फोड़ी मजदूरों से मुलाकात करने का प्रस्तावित कार्यक्रम हमारे लिए सौभाग्य की बात है. वे मजदूरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझेंगे और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायेंगे. यह यात्रा बिहार के लोगों में लोकतंत्र के प्रति नयी जागरूकता लायेगी. कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष मुस्ताक आजम ने बताया कि राहुल गांधी की यह यात्रा कटिहार के लिए ऐतिहासिक होगी. राहुल गांधी कुरसेला चौक से शुरूआत करेंगे और डंडखोरा पहुंचकर वहां के लोगों से सीधा संवाद करेंगे. कदवा के कुम्हरी में जनसभा की संबोधित करेंगे. जिसमें मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और वोट चोरी के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने का संदेश दिया जायेगा. मौके पर निहाल अख्तर, आलम, नदीम इकबाल, वसीम इकबाल, इंखबा आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel