अमदाबाद . अप्रखंड सभागार में 14 दिसंबर से आयोजित होने वाली पल्स पोलियो अभियान को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी रणवीर कुमार ने की. बैठक में 14 से 18 दिसंबर तक चलने वाली पल्स पोलियो अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. डॉ शाकेश कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी नवीन कुमार गौतम ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक पिलाने के लिए 113 टीम व सार्वजनिक स्थलों पर खुराक पिलाने के लिए 13 टीम गठित की गयी है. पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 50 सुपरवाइजर मॉनिटरिंग करेंगे. बैठक में सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, बीएचएम सुधीर कुमार धीर, बीसीएम पूजा कुमारी, संजय तिवारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

