11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तटबंध किनारे अवैध खनन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

तटबंध किनारे अवैध खनन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बलिया बेलौन. महानंदा नदी किनारे, शेखपुरा तटबंध के पास बेरोकटोक अवैध खनन किये जाने पर मुखिया पति अरब आलम, कांग्रेस नेता सरोवर आलम के नेतृत्व में मिट्टी माफिया, पुलिस प्रशासन, खनन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी किया. जेसीबी मालिक, ट्रेक्टर मालिक से मोटी रकम ले कर बालू माफिया के काला कारोबार में शरीक हैं. सभी जगह तय रकम प्रत्येक माह पहुंच रही है. मिट्टी कारोबारी माला हो रहा है. क्षेत्र की गरीब जनता परेशान हो रहा है. अवैध खनन पर अगर विभाग रोक नहीं लगाती है तो विभाग को इस का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बिहार सरकार एक ओर अवैध खनन और बालू कारोबारी पर तरह तरह की पाबंदी लगा रखी है, ताकि अवैध खनन रूके. बलिया बेलौन एवं सालमारी क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार दिनों दिन बढ़ते जा रहा है. महानंदा नदी के किनारे अवैध मिट्टी कटाई बेरोकटोक किया जा रहा है, ग्रामीणों के द्वारा इस की शिकायत खनन विभाग के पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से किये जाने के बाद भी कुछ कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है. शिकायत पर भी कार्रवाई नही, करेंगे प्रदर्शन व आंदोलन लोगों ने बताया की अवैध खनन नहीं रूकता है तो विवश होकर लोगों को सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करना पड़ रहा है, इस की शिकायत जिला पदाधिकारी से भी की जायेगी. झोआ, बहरखाल से लेकर मीनापुर, मंझोक, सदापुर, सनकतरा होते हुए माहीनगर, शिकारपुर तक सैकड़ों अवैध ट्रैक्टर से मिट्टी कटाई हो रही है. महानंदा नदी के किनारे किनारे अवैध रूप से मिट्टी कटाई होने से बाढ के समय महानंदा नदी की धारा परिवर्तित हो जाता है. अवैध मिट्टी कटाई के कारण इस क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष सेकंडों एकड़ जमीन बंजर हो जाता है, नदी कटाव तेजी हो जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस पदाधिकारी और खनन विभाग में शिकायत की है, शिकायत करने के बाद भी मिट्टी माफिया अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं. झौआ ब्रिज के पास बेनी जलालपुर, आलापोखर, बघवा, गमहारगाछी, शेखपुरा, रतनपुर, दिलशादपुर, रैयपुर, माहीनगर, शिकारपुर जैसे इलाकों में मिट्टी माफिया बालू काटकर ऊंचे दामों में बेचते हैं. विभाग द्वारा कई बार कार्रवाई भी किया है. अवैध मिट्टी खनन बदस्तूर जारी है. लोगों ने बताया की मोटी रकम ले कर मिट्टी खनन का कारोबार चलाया जा रहा है, इस संबंध में खनन विभाग के पदाधिकारी से सम्पर्क करने का प्रयास करने पर मोबाइल आफ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel