बलिया बेलौन बिहार दिवस पर आवर आन स्कूल दनियां आजमनगर में प्रभात फेरी, पौधारोपण कर किया गया. इस अवसर पर गौरवशाली बिहार पर चर्चा करते हुए विद्यालय के सचिव रियाज आलम ने कहा की बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है. प्राचीन काल का नालंदा विश्वविद्यालय, विक्रमशिला विश्वविद्यालय देश विदेश में प्रसिद्ध रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में बिहार विश्व का नेतृत्व किया हैं. निदेशक मिन्हाज आलम ने कहा की बिहार के छात्र हर क्षेत्र में बेहतर कर रहा है. बिहार का नाम रोशन करने के लिए छात्रों को प्रेरित किये. विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर बिहार दिवस पर संकल्प लिये. गैप डिफेंस स्कूल आजमनगर में निदेशक जावेद आलम, सिमना पब्लिक स्कूल में जाकीर हुसैन, ओएशिश पब्लिक स्कूल में शमीम रियाज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौलनापुर में प्रधानाध्यापक मुकशित कमाली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवा में खुर्शीद आलम, मध्य विद्यालय भैलागंज में जहांगीर अशरफ़, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर में हामिद शम्सी, मध्य विद्यालय बेनी रसलपुर में सोहेल आलम, मध्य विद्यालय बलिया बेलौन में शाबान अख्तर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निस्ता में अयुब आलम, मध्य विद्यालय अलहणडा खाड़ी में साकिर हुसैन, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेघड़ा में महमूद आलम के द्वारा बिहार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

