कटिहार प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन कैबिनेट की बैठक में कटिहार के निजी स्कूलों के निदेशकों और शिक्षकों की आगामी शिक्षक सम्मान समारोह में भागीदारी पर चर्चा की गयी. यह कार्यक्रम 14 सितम्बर 2025 को पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित होगा. राज्यपाल व शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नूर मोहम्मद आज़ाद ने की और महासचिव ध्रुव चंद्र झा ने सभी निजी स्कूलों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने नाम इस सम्मान कार्यक्रम के लिए जल्द से जल्द भेजें. पटना में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. जो निजी स्कूलों व उनके शिक्षकों के कार्यों को मान्यता देंगे. बैठक में कैबिनेट सदस्य बदरे आलम, विकास चंद्र ठाकुर, जावेद आलम, एके राज, पवन कुमार साह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे. दूसरे बिंदु पर एसोसिएशन को मजबूत करने एवं स्कूलों के हित के लिए ठोस कदम उठाने पर विचार किया गया. यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एसोसिएशन की सामान्य सभा जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की जायेगी. पदाधिकारियों का पुनर्गठन तथा नये सक्रिय सदस्यों को जोड़ा जायेगा. सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि निजी स्कूलों और शिक्षकों के हित में एसोसिएशन हमेशा अग्रसर रहेगा. शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

