16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात पड़ताल: धान खरीद में दिलचस्पी नहीं ले रहे है जिले के अधिकांश पैक्स

प्रभात पड़ताल: धान खरीद में दिलचस्पी नहीं ले रहे है जिले के अधिकांश पैक्स

– एक माह बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सका एमएसपी पर धान खरीद अभियान कटिहार जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद का मामला अब चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है. जिले के अधिकांश पैक्स की ओर से धान खरीद में दिलचस्पी नहीं लिया जा रहा है. सहकारिता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की शाम तक 444 किसान से मात्र 3607 एमटी धान की खरीद हुई है. जबकि अबतक कुल 13776 किसानों ने अपना धान बेचने के लिए विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर एक नवंबर से किसानों से धान समर्थन मूल्य पर क्रय की जानी है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार समर्थन मूल्य साधारण धान 2369 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय किया जायेगा. जबकि ग्रेड ए किस्म की धान 2389 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय करने की बात कही गयी है. औने पौने कीमत पर धान बेचने को मजबूर किसान सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद भी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान नहीं खरीदने से किसान अपनी धान को स्थानीय व्यापारी के पास औने पौने कीमत पर बेचने को विवश है. किसान स्थानीय व्यापारी के पास 1800-1900 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को मजबूर है. दरअसल मक्का व रबी फसल की खेती के लिए किसान को पूंजी की जरूरत है. यही वजह है कि किसान धान तैयार होते ही उसे औने पौने कीमत पर बेचने को मजबूर है. किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ मिले. इसकी चिंता प्रशासन को नहीं है. प्रगतिशील किसान राजेन्द्र मंडल, पंकज महतो, प्रभात शर्मा आदि कहते है कि किसानों का धान कमोवेश एक साथ ही तैयार हो गया है. धान तैयार होते ही किसान उसे व्यापारी के पास बेच देते है. समर्थन मूल्य पर धान खरीद की जानकारी किसानों को नहीं होती है. धान अधिप्राप्ति के लिए नहीं खुला है अधिकांश क्रय केंद्र खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आलोक में एक नवंबर से धान खरीद करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है. धान अधिप्राप्ति 28 फरवरी 2026 तक होनी है. जिला प्रशासन की ओर से धान खरीद को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पर अब तक धान खरीद रफ्तार नहीं पकड़ सका है. जिला सहकारिता कार्यालय की माने तो धान अधिप्राप्ति के लिए 138 पैक्स व व्यापार मंडल का चयन किया गया है. जानकारी के मुताबिक अमदाबाद में सात, आजमनगर में नौ पैक्स व एक व्यापार मंडल, बलरामपुर में 11, बरारी में सात पैक्स व एक व्यापार मंडल, बारसोई में 20 पैक्स व एक व्यापार मंडल, डंडखोरा में दो, फलका में पांच पैक्स व एक व्यापार मंडल, हसनगंज में पांच, कदवा में 10 पैक्स व एक व्यापार मंडल, कटिहार में आठ पैक्स व एक व्यापार मंडल, कोढ़ा में 17 पैक्स व एक व्यापार मंडल, कुरसेला में एक पैक्स, मनिहारी में नौ पैक्स, मनसाही में छह, प्राणपुर में 12 पैक्स व एक व्यापार मंडल एवं समेली में एक पैक्स का चयन धान खरीद के लिए किया गया है. इसमें से कुछ पैक्स ने धान क्रय की शुरुआत की है. लेकिन अधिकांश पैक्स की ओर से अभी तक क्रय केंद्र भी नहीं खोला गया है. इसलिए यह कयास लगाया जा रहा है कि जब तक प्रशासनिक स्तर से धान खरीद की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी. तब तक किसानों के यहां से अधिकांश किसानों का धान व्यापारी के पास पहुंच चुका होगा. 13776 किसानों ने कराया है रजिस्ट्रेशन सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर भरोसा करें तो धान बेचने के लिए गुरुवार की शाम तक कटिहार जिले के 13776 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिले के 16 प्रखंड के किसानों ने धान अधिप्राप्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अमदाबाद प्रखंड में कुल 501 किसानों ने धान अधिप्राप्ति के लिए पंजीयन कराया है. जबकि आजमनगर में 1690 किसानों ने धान बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया है. इसी तरह बलरामपुर में 1126, बरारी में 823, बारसोई में 1253, डंडखोरा में 314, फलका में 1308, हसनगंज में 332, कदवा में 2379, कटिहार में 509, कोढ़ा में 1139, कुरसेला में 77, मनिहारी में 787, मनसाही में 379, प्राणपुर में 855 एवं समेली में 304 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिला सहकारिता कार्यालय के अनुसार किसान धान बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट पर करा सकते है. प्रखंड पंजीकृत किसान अबतक धान खरीद ——- ——————– ———————- अमदाबाद 501 128.22 आजमनगर 1690 230.75 बलरामपुर 1126 155.40 बरारी 823 287.11 बारसोई 1253 129.17 डंडखोरा 314 95.31 फलका 1308 228.97 हसनगंज 332 211.12 कदवा 2379 296.90 कटिहार 509 205.90 कोढ़ा 1139 727.82 कुरसेला 77 42.22 मनिहारी 797 214.42 मनसाही 379 174.37 प्राणपुर 855 437.32 समेली 304 42.20 ————– ————— कुल 13776 3607.25 एमटी आंकड़ों में धान अधिप्राप्ति की स्थिति ———————— धान की खेती- करीब 70 हजार हेक्टेयर धान उत्पादन का अनुमान- 02 लाख मैट्रिक टन किसानों का निबंधन (गुरुवार शाम तक)- 13776 रैयत किसान- 6704 गैर रैयत किसान- 7072 साधारण धान का एमएसपी- 2369.00 ग्रेड ए धान का एमएसपी- 2389.00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel