इस खबर को प्रभात इम्पैक्ट लोगो के साथ लगाएं बरारी प्रखंड के बिसनपुर पंचायत के हरिणकोल गांव में अवस्थित उमवि का रास्ता बंद करने से बच्चों की पढ़ाई दो दिनों तक बाधित होने के बाद प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद बीइओ हरकत में आ गये. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम दहिन प्रसाद व सेमापुर ओपी पुलिस ने ग्रामीण के साथ विद्यालय के बंद किये गये रास्ते को खोलवाया. सभी को सचेत किया कि ऐसा कार्य करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहे. बीइओ ने बताया कि विद्यालय की जमीन के दाता परिवार छोटका मांझी ने करीब 61 डीसमल जमीन जिसका खाता 211, खेसरा 114 एवं रकवा 61 डीसमिल है. दिनेश उर्फ फत्तो मंडल ने एक डीसमल एवं खंतर मंडल ने डेढ़ डिसमिल जमीन सामाजिक तौर पर विद्यालय को दिया था. दिनेश उर्फ फत्तो मंडल की पत्नी निर्मला देवी ने जबरन रास्ता बंद किया था. जिसे खुलवा दिया गया. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के अव्यवस्था पर कई सवाल खड़ा किये. विद्यालय का रास्ता खुलवाने के दौरान भाजपा नेता धनंजय कुमार उर्फ गब्बर गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व जिला पार्षद चन्द्रशेखर यादव, बहादुर सिंह, विनोद मंडल, संजय मंडल, संजय यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

