कटिहार जिले के मनसाही थाना में शुक्रवार को थानाध्यक्ष एवं प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी. साथ किसी भी लोगों को जबरन अबीर गुलाल नहीं लगाने की अपील की. पुलिस प्रशासन ने कहा की शराब पीकर हंगामा करने वालों की जानकारी देंं. ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगी. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सुषमा कुमारी, सीओ इस्माइल, प्रभारी थाना प्रभारी मुस्तफा अंसारी, बीडीओ अराधना कुमारी, मुखिया शंकर यादव, अवधेश प्रसाद यादव, बबलू सोरेन, निर्मल भगत, खुर्शीद आजाद, संतोष यादव, अजित सिंह, भोला साह, गौतम सिंह, कन्हैया पासवान सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है