सीएसपी संचालकों के साथ अपर थानाध्यक्ष ने की बैठक
अमदाबाद. थाना परिसर में अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न सीएसपी संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अमदाबाद के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार सिंह, पुअनि रुद्रदेव कुमार ठाकुर मौजूद रहे. इस दौरान अपर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राम ने उपस्थित सभी सीएसपी संचालकों को निर्देश दिया कि 50 हजार से अधिक की राशि का उठाव करते हैं तो इसकी सूचना अमदाबाद थाना प्रभारी को देना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि आप लोग तीन समूह में होकर सीएसपी संचालक बैंक से राशि का उठाव करें. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटिहार के निर्देशानुसार सीएसपी संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गयी है. अमदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा बलरामपुर का 13 एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा अमदाबाद का 19 व बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 11 एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का तीन सीएसपी का संचालन होता है. अमदाबाद थाना क्षेत्र में कुल 46 सीएसपी का संचालन होता है. उन्होंने बताया कि सभी सीएसपी संचालकों को सीएसपी सेंटर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ समय के अनुसार सीएसपी सेंटर खोलने एवं बंद करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. कई तरह की सुविधाओं पर भी चर्चा हुई. बैठक के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अमदाबाद के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि अमदाबाद थाना में सभी सीएसपी संचालकों के साथ बैठक रखी गयी. बैठक में सीसीटीवी लगाने का सीएसपी संचालकों को दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारी के इस पहल से किसी भी तरह की अनहोनी होने की संभावना नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि सेंट्रल बैंक अमदाबाद का कुल 19 सीएसपी है. बैठक में पीएसआई जैकी कुमार एवं सीएसपी संचालक नीतीश कुमार मिश्रा, दिप्ती कुमारी, फजिल आलम, फिरदोस आलाम, ललिनी मंडल, बंटी पाठक सहित अन्य सीएसपी संचालक बैठक में शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है