बलिया बेलौन. सालमारी पुलिस ने गो तस्करों कर ले जा रहे पशुओं से भरा एक ट्रक को रोकने पर उसमें 55 मवेशियों को बरामद किया है. एक पशु मृत था. यह कार्रवाई मंगलवार की सुबह चार बजे की गयी है. पुलिस की सतर्कता से न केवल बड़ी तस्करी की योजना विफल हुई, बल्कि मवेशियों की अवैध तस्करी पर भी अंकुश लगाने का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से मवेशियों की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही सालमारी प्रभारी थानाध्यक्ष हरेराम साहू के नेतृत्व में टीम ने नाकाबंदी कर ट्रक को रोका और तलाशी ली. जांच के दौरान ट्रक में 55 मवेशी बरामद हुआ. पुलिस ने तत्काल ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया. इस दौरान ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. प्रभारी अध्यक्ष ने बताया कि बरामद मवेशियों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जा रही है. मामले की गहन जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

