कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 15000 का इनामी अपराधी को उसके सहयोगी के साथ हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार को 15000 के इनामी अपराधी की सूचना प्राप्त हुई थी. उक्त जानकारी के आधार पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिजली यादव पिता जवाहर यादव कूरेठा मनसाही एवं अजय कुमार पिता घनश्याम यादव को एक देसी कट्टा वह दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधी बिजली यादव पर 15000 का इनाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है