कुरसेला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिट्टी प्लांट के निकट एक धर्मकांटा के समीप से नगर पंचायत के कुरसेला बस्ती के आरोपित राणा मंडल को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने छापामारी में दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी में बैचन चौधरी, मजदिया व गोपाल मंडल कुरसेला बस्ती निवासी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

