कदवा कदवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक गांजा तस्कर को 2.10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि गांजा तस्कर प्रकाश गोस्वामी, पिता मनोरंजन गोस्वामी, मलिकपुर, थाना करनदिघी को कदवा के सिकोड़ना चौक से गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. नकुल दास पिता अंगद दास, बेनिजलालपुर, थाना बलिया बेलौन को कदवा थाना क्षेत्र के कबैया दक्षिण पानी टंकी के पास से 32 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपित को कागजी प्रक्रिया पूरा कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया. मौके पर एएसआई सोना कुमार, शिवम कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है