कटिहार एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला. मतगणना को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जिले की विधि-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह सक्रिय और सतर्क दिखी. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च, वाहन जांच एवं एरिया डोमिनेशन संचालित किया गया. उक्त अभियान के दौरान पुलिस बल द्वारा सतत गश्ती कर क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत किया गया. आमजन में विश्वास एवं सामान्य स्थिति स्थापित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

