प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्राणपुर परिसर में मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है. कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बहुत जल्द ही प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा. खेल मैदान का निर्माण होने से युवाओं को लाभ मिलेगा. मौके पर पंचायत तकनीकी सहायक वरुण कुमार, योगेंद्र प्रसाद यादव, पंचायत रोजगार सचिव अमित कुमार शर्मा, रवि शंकर कुमार, उप मुखिया वसीम अकरम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

