बरारी नगर पंचायत बरारी कार्यालय के बैठक प्रशाल में सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद बबिता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री स्वरा ने किया. बैठक में उपस्थित दो वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रथम सूची में 124 एवं द्वितीय सूची में 178 लाभुकों का चयन किया गया. प्रत्येक वार्ड में एक-एक योजना का चयन निविदा कार्य करने का निर्णय बैठक में लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से डाक बंगला चौराहा से भगवती मंदिर बरारी हाट एवं नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय तक अतिक्रमण हटाने पर प्रस्ताव लिया गया. बैठक में नपं बरारी में जल जमाव से निजात पाने के नाली उड़ाही एवं नाला निर्माण पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक में उपमुख्य पार्षद अमन कुमार सहित कई वार्ड पार्षद सामान्य बोर्ड की बैठक में अनुपस्थित रहे. बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा, दीपक कुमार प्रदीप, नाजीनी बेगम, लेखापाल विशाल कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार राय, मैमूर, मनोज कुड़ेल, जेई पल्लवी कुमारी, जेई रकीब, सन्नी कुमार, बदरुद्दीन, शाहबुद्दीन, गौरव, विभा सहित नगर पंचायत कार्यालय कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

