13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा में सड़क दुर्घटना में फलका के बीपीटी छात्र की दर्दनाक मौत

फलका बाजार के गौरव कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने से पूरे फलका प्रखंड में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है.

शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

फलका. फलका बाजार के गौरव कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने से पूरे फलका प्रखंड में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है. गौरव कुमार बीपीटी कोर्स की तैयारी के लिए आगरा में अपने मामा डॉ राजेश कुमार के साथ रह रहा था. वह बीपीटी की पढ़ाई एक निजी संस्थान से कर रहा था. बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार को कोचिंग के लिए जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में एक भीषण सड़क दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा होने के बाद उसकी मौत की खबर जैसे ही ननिहाल स्थित फलका पहुंची. पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गयी. मंगलवार को जब मृतक का शव फलका पहुंचा तो गांव में मातम फैल गया. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. गौरतलब है कि मृतक छात्र फलका के प्रसिद्ध डॉ भोला ठाकुर का नाती था. बचपन से ही ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. परिवार के लोगों ने बताया कि गौरव बेहद होनहार और मिलनसार स्वभाव का युवक था. परिवार के साथ-साथ पूरा गांव इस असमय मृत्यु से सदमे में है. दुर्घटना की सूचना पर फलका के लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel