कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर शुक्रवार सुबह से ही लोग अपने-अपने मोबाइल व टीवी स्क्रीन से चिपके रहे. कटिहार शहर हो या ग्रामीण इलाका हर ओर सिर्फ चुनावी नतीजों पर चर्चा होती रही. मतगणना शुरू होते ही लोग विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले शुरुआती रुझानों पर नजर बनाये रहे. ताकि यह जान सकें कि किस सीट पर कौन आगे चल रहा है. हालांकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपेक्षित गति से अपडेट नहीं मिलने पर आमलोगों में नाराजगी भी देखी गयी. कई बार वेबसाइट धीमी होने और रुझान देर से आने के कारण लोगों को असुविधा हुई. इसके बावजूद लोग लगातार ऑनलाइन पोर्टल, टीवी चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से हर छोटी-बड़ी खबर पर नजर जमाए रहे. कई लोग अपने सगे-संबंधियों और परिचितों से फोन पर संपर्क बनाकर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति जानने में लगे रहे. स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ताओें से लेकर आम मतदाताओं तक, सबकी निगाहें इस बात पर टिकी रहीं कि आखिर दिन के अंत में किसके पक्ष में जनता का फैसला आने वाला है. कुल मिलाकर मतगणना का दिन पूरे जिले में उत्सुकता, चर्चा और इंतजार के माहौल के बीच गुजरता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

