कोढ़ा. प्रखंड के बावनगंज पंचायत स्थित दुर्गा भवानी राइस मिल से निकलने वाली राख इन दिनों आसपास के ग्रामीणों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गयी है. मिल प्रबंधन ने इस राख को ट्रैक्टर से लाकर मालवाड़ी चौक के समीप खुले स्थान पर गिराया जा रहा है. जिससे क्षेत्र में धूल व राख का गुबार फैल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि राख के उड़ने से राहगीरों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, खांसी और त्वचा में खुजली जैसी समस्याएं होने लगी है. खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस स्थिति से अधिक प्रभावित हो रहे हैं. गर्मी और हवा के कारण यह राख दूर-दूर तक उड़ रही है. जिससे आस-पास की दुकानें, घर और सड़कें भी प्रभावित हो रही है. मालवाड़ी चौक, जो कि इलाके का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है. जहां लोगों की आवाजाही दिनभर बनी रहती है. अब राख के ढेर के कारण अस्वच्छता और प्रदूषण का केंद्र बन गया है. राहगीरों और दुकानदारों ने बताया कि राख के कारण अब चौक पर बैठना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय समाजसेवी सुरेंद्र यादव ने कहा, राइस मिल प्रबंधन पूरी तरह से लापरवाह रवैया अपना रहा है. राख को खुले में फेंकना न केवल स्वच्छता नियमों का उल्लंघन है. बल्कि यह लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ है. उन्होंने सुझाव दिया कि राख को ट्रैक्टर पर डालते समय उस पर पानी का छिड़काव किया जाए या उसे ढककर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जाय. जिससे यह उड़ न सके. ग्रामीणों ने इस मामले में जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उनका कहना है कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो यह स्थिति और भयावह हो सकती है. लोगों ने आग्रह किया है कि राइस मिल प्रबंधन को साफ निर्देश दिए जायेे और इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है