कटिहार जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है. इतना ही नहीं गिरते टेंपरेचर में लोगों के हाथ पांव ठंड के कारण सुन पड़ने लगा है. इतनी बढ़ती ठंड के बावजूद भी जिला प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही. बढ़ती ठंड के बाद आपदा विभाग के निर्देशों की भी धज्जियां उड़ रही है. इतनी ठंड में शहर के चौक- चौराहों पर जिला प्रशासन निगम प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था कर देनी चाहिए थी. लेकिन अभी तक न तो जिला प्रशासन और न ही निगम प्रशासन की ओर से कोई सुगबुगाहट नजर आ रही है. हालांकि ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा तीन दिनों के लिए स्कूल जरूर बंद कर दिया है. लेकिन इस ठंड से बचाव को लेकर अलाव की व्यवस्था करने में अभी तक नाकाम है. ऐसे में शहर वासियों के अंदर जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के ऊपर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. हाल में ठंड की बात करें तो तापमान में गिरावट लगातार दर्ज की जा रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इधर मौसम विभाग की माने तो आगे कुछ दिन तक मौसम का पारा यूं ही बरकरार रहेगा. यहां तक की न्यूनतम तापमान में एक दो डिग्री और नीचे गिरने की संभावना जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

