कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत में नल जल योजना ने उम्मीदें तोड़ दी है. योजना के तहत लगाये गये नल कई महीनों से बंद पड़े हैं. जिससे लोगों को शुद्ध पानी के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत बनने के दो साल बाद भी, बुनियादी सुविधाओं की कमी ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गई है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर लगे नल बेकार पड़े हैं. अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे. हर दिन मुख पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी इसी मार्ग से गुजरते हैं. लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा. ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि संबंधित अधिकारियों की उदासीनता ने नल जल योजना को पूरी तरह से असफल बना दिया है. अब लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें और उन्हें राहत प्रदान करें. लोगों का सवाल है कि क्या नगर पंचायत बनने का फायदा उन्हें कभी मिलेगा, या फिर उन्हें इसी तरह परेशान होना पड़ेगा. प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है