– अनुमंडल स्तरीय राजस्व कार्यों की हुई विस्तृत समीक्षा बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड सभागार भवन में गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय राजस्व कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने की. सभी सीओ, सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी व अंचल अमीन उपस्थित रहे. डीसीएलआर ने बारी-बारी से सभी अंचलों से जुड़े लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की. विशेष रूप से विशेष सर्वेक्षण, नामांतरण, परिमार्जन तथा अन्य राजस्व संबंधी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की. स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का एक सप्ताह के भीतर निपटारा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाय. डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने कहा कि जनता दरबार में मिले आवेदनों पर प्राप्त आदेशों का समयबद्ध अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर उचित विभागीय कार्रवाई की जायेगी. अंत में उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व कार्यों में लापरवाही और विलंब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा आमलोगों से जुड़े मामलों की त्वरित निष्पादन सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

