कटिहार संविधान दिवस व मध निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में प्रभात फेरी पोषक क्षेत्र में निकाली गयी. इस अवसर पर राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, प्रस्तावना की मौखिक प्रतियोगिता, चित्रांकन, स्लोगन, निबंध, भाषण, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक दिनेश दुबे ने संविधान दिवस एवं मध निषेध दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला. विद्यालय के सभी बच्चों को संविधान की रक्षा व नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक उर्वशी उत्पल, नीलू कुमारी, रानी कुमारी, सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी, सीता कुमारी, नूरबानु,अरुण कुमार, श्रीराम, संतोष कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

