फोटो 32 कैप्शन- घायल युवक का इलाज करते चिकित्सक समेली पोठिया थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 77 मध्य विद्यालय ललहरिया के समीप दो बाइकोंकी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी जबकि बाइक पर सवार युवक राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल है. मिली जानकारी अनुसार मनीष कुमार बाइक से कुरसेला से पोठिया की ओर जा रहा था. इसी बीच दाहिने मुड़ने के क्रम में पीछे से आ रही बाइक पर सवार दो युवक रफ्तार में आ रहा था. आगे की बाइक अचानक मुड़ने के कारण बाइक पर नियंत्रण नहीं कर पाया और सीधे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में चांदपुर पश्चिम पंचायत के नरैहिया वार्ड संख्या 12 निवासी पंकज यादव का 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. बाइक पर सवार बबलू मल्लिक का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल है. जबकि घटना में शामिल दूसरी बाइक पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. उस पर सवार दोनों युवक बाइक छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने जांचोपरांत मनीष कुमार को मृत घोषित कर दिया. घायल राहुल कुमार को बेहतर चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना से आसपास के लोग स्तब्ध हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक ने बाइक चलाने के क्रम में हेलमेट नहीं पहना था. अन्यथा उनकी जान बच सकती थी. मृतक मनीष भाई में इकलौता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

