अमदाबाद नगर पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय अमदाबाद के खेल मैदान में एक दिवसीय शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया. शिव गुरु महोत्सव में बड़ी संख्या में शिव शिष्यों ने भाग लिया. मुख्य पार्षद बबलू मंडल, वार्ड पार्षद चंद्रदीप पासवान सहित अन्य शिव शिष्यों के सहयोग से एक दिवसीय शिव गुरु महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया है. पूर्णिया एवं बंगाल से आए वक्ता अवधेश कुमार आशीष, प्रकाश मिश्रा, शिव कार्य समिति के अध्यक्ष अमरजीत चंद्रा ने उपस्थित शिव शिष्यों से कहा कि हरीन्द्रानंद जी ने शिव को अपना गुरु बनाया है. इसके लिए तीन सूत्र है. शिव को अपना गुरु बनाने के लिए शिव से दया मांगना एवं दूसरों को पास चर्चा व शिव को गुरु बनाने के लिए प्रेरित करना है. साथ ही 108 बार नमः शिवाय नमः शिवाय मंत्र का जाप करना है. शिव को गुरु बनाकर सच्चे मन से प्रार्थना करने से शिव अवश्य सुनते हैं. मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा. विधि व्यवस्था में शिवशिश बिपलब मंडल, शिष्या सरिता देवी, फाल्गुनी देवी, कालीचरण, सुनीता देवी, रणधीर गुप्ता, गौरव कुमार, आशा देवी, रीता देवी सहित अन्य शिव शिष्य सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

