– मानव श्रृंखला बनाकर नशामुक्ति का दिया संदेश आबादपुर संविधान दिवस पर आबादपुर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आबादपुर में संविधान की प्रस्तावना का पाठ बुधवार को पढ़ाया गया. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को भारतीय संविधान से जुड़ी महत्वपुर्ण बातें बतायी. उन्हें संविधान के दिये अधिकार व कर्तव्यों से अवगत कराया. डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे में विस्तार से बताया. डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया. प्रधानाध्यापक डॉ इक़बाल हुसैन ने कहा कि सरकार ने नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढावा देने के उद्देश्य से संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया है. मानव श्रृंखला बनाकर नशामुक्ति का संदेश दिया. राकेश रंजन, शिशिर झा, अशरफ कौशर, तसलीमुद्दीन, मुस्ताक हुसैन, शैलेश यादव, प्रतिभा महतो, अमर कुमार, अभिषेक सिंह, आरिफ इक़बाल, शिखा कुमारी, मतिउर रहमान, मंसूर आलम, सुदीप राय, एजाज हुसैन, प्रियंका कुमारी, मनोज पटेल, विजय चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

