खबर छपते ही अधिकारियों ने की हरकत आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के अमरसिंहपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित शर्मा टोली गांव में नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्रियों को लेकर लेकर बीते दिनों प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. खबर छपते ही पंचायत के मुखिया एवं अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया. जहां संवेदक को फटकार लगाते हुए नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्रियों को बदलने का निर्देश दिया. गुणवत्तापूर्ण नाला निर्माण कार्य करने की बात कही. अधिकारियों ने संवेदक को तुरंत ही गुणवत्ताहीन ईंट तथा बालू को बदल गुणवत्तापूर्ण एक नम्बर ईंट तथा लाल बालू से निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर अधिकारियों के निर्देश मिलते ही संवेदक द्वारा ईंट तथा लाल बालू से नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है. गुणवत्तापूर्ण कार्य को होते देख ग्रामीणों में पप्पू कुमार सिंह, अर्जुन शर्मा,नकुल शर्मा,संजय सिंह, विरेन्द्र शर्मा, नुनीयां देवी, पुष्पों देवी, जयनारायण शर्मा ने कहा बेहतर काम होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

