कटिहार बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के आह्वान पर कटिहार जिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है. रविवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बड़ी संख्या में लिपिक शामिल हुए. बैठक में तय किया गया कि सरकार की उपेक्षात्मक रवैये के खिलाफ अब आंदोलन तेज किया जायेगा. 28 अगस्त से जिले के सभी लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. संघ के जिलाध्यक्ष समर चक्रवर्ती व महामंत्री मनोज ठाकुर ने कहा कि सरकार लगातार लिपिकों की जायज मांगों को नजरअंदाज कर रही है. वर्षों से ग्रेड पे, पदोन्नति और सेवा शर्तों से जुड़े मुद्दे अधर में लटके हुए हैं. सरकार एक ओर लिपिकों से प्रशासन के प्रमुख अंग की तरह काम ले रही है. दूसरी ओर उनके हितों की अनदेखी कर भेदभाव की नीति अपना रही है. इसी कारण कर्मचारी अब हड़ताल के लिए मजबूर हो गए हैं. संघ ने स्पष्ट किया कि आंदोलन के दौरान आमजनों को असुविधा हो सकती है. लेकिन जब तक उनकी जायज मांगें पूरी नहीं होती. तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा. तय कार्यक्रम के तहत 27 अगस्त की शाम मशाल जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया जायेगा. 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत होगी. इस मौके पर जितेंद्र राय, अवधेश गुप्ता, अभय रमन झा, प्रभात कुमार यादव, जीवन कुमार रजक, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

