– पति ने थाना में आवेदन देकर लगायी इंसाफ की गुहार फलका फलका थाना क्षेत्र के भरसिया इस्लामपुर गांव से दो बच्चे की मां अपने प्रेमी संग फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित पति ने फलका थाना में आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगायी है. पीड़ित पति ने बताया कि 20 अगस्त 2025 को मेरी पत्नी तफिजूल पिता मोहिउद्दीन, हाजीपुर, थाना कटिहार निवासी के साथ फरार हो गयी है. वह दोनों लगभग तीन वर्ष से बातचीत करते थे. यह दोनों का लंबे समय से बातचीत चल रहा था. मेरी पत्नी मेरे घर पर बहुत कम रहती थी. बार-बार अपने माईके चली जाती थी. पीड़ित पति ने बताया कि मेरा ससुराल कटिहार हाजीपुर में है. मैंने फोन पर बात करते हुए कई बार देखा, मैंने तफिजूल को फोन करके बात करने से मना किया तो उसने मुझे जान से मारने का धमकी दी. मेरी पत्नी को मैंने बात करने से मना किया तो बोली की उससे बात किए बिना नहीं रह सकती हूं. उन्होंने आरोप लगाया है की मेरी पत्नी बक्सा का ताला तोड़कर एक लाख 15 हजार रूपए लेकर भाग गई है. साथ में 8 वर्ष की बेटी भी है. इधर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया के आवेदन की जांच की जा रही है. महिला क़ो जल्द बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

