कोढ़ा प्रखंड के फुलबड़िया पंचायत के फुलबड़िया गांव में शुक्रवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक कविता पासवान ने फीता काटकर किया. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. यह समाज में सकारात्मकता फैलाने का सशक्त माध्यम है. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गौरव पासवान, भाजपा के कई स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, खेल प्रेमी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है