कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत चमरूआ पार में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कविता पासवान शामिल हुईं. विधायक खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके खेल प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ खेल प्रतिभा को मंच मिलता है. बल्कि गांव में एकता, सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. युवाओं को खेल के प्रति समर्पण बनाए रखने और जीवन में अनुशासन को अपनाने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के अंत में विधायक ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

