मनिहारी बिहार सरकार ने बंदोवस्त वाली जमीन एक एकड़ करके अनुसूचित जाति परिवार को दी थी. मनिहारी अंचल के बैजनाथपुर मौजा में दिया गया था. लेकिन आजतक उनको जमीन पर मापी करके दखल नहीं दिलवाया गया. युवा समाजसेवी करण मानस के नेतृत्व में एसडीएम त्रिलोकी नाथ से मिलकर बंदोवस्त धारी ने आवेदन दिया. जल्द से जल्द बंदोवस्त वाली जमीन मुहैया मापी कराकर दखल दिलवाने को लेकर आग्रह किया. चालीस से पचास की संख्या में गरीब परिवार के लोग मौजूद रहे. मौके पर अमर पासवान, तूफानी पासवान, महेन्द्र रजक, विनोद पासवान, सुभाष रविदास, मनोज पासवान, संगीता देवी, प्रदीप रविदास, रतन रजक आदि ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है