कोढ़ा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एमओआईसी डॉ अमित आर्य, जोनल कोऑर्डिनेटर डब्ल्यूएचओ डॉ दिलीप, बीएचएम मुकेश कुमार सिंह, बीसीएम सचिन कुमार, वीबीडीएस अमर नाथ सिंह, डब्ल्यूएचओ की लतिका पीरामल और सभी आशा फैसिलिटेटर शामिल हुए. बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को फ़ाइलेरिया की दवा वितरण से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी गयी. उन्हें निर्देश दिया गया कि वे सभी लाभार्थियों को सही तरीके से दवा दें और यदि किसी को कोई दिक्कत होती है, तो उसकी रिपोर्ट तुरंत करें. स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ की टीम इस अभियान को सफल बनाने में जुटी है. बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक व्यक्ति तक दवा पहुंचे और इस अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है