कोढ़ा बासगढ़ा पंचायत में रामनवमी शोभायात्रा को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों समेत सैकड़ों राम भक्तों ने भाग लिया. शोभायात्रा की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर गहन चर्चा की गयी. बजरंग दल के जिला संयोजक ने कहा कि इस वर्ष की शोभायात्रा पहले से अधिक भव्य होगी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. शोभायात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं. प्रशासन से भी अपील की गयी कि शोभायात्रा को शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न कराने में पूरा सहयोग दें. गेड़ाबाड़ी और आसपास के क्षेत्रों से आए राम भक्तों ने भी इस बैठक में भाग लिया और शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. शोभायात्रा के दौरान आकर्षक झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भक्ति संगीत की भी चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है