एसएमएएम अंतर्गत अनुमंडलाधिकारी के कक्ष में किया गया लॉटरी का आयोजन
कटिहार. सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन के अंतर्गत मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रद्युमन सिंह यादव की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा लॉटरी का आयोजन किया गया. सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत सामान्य कोटि में 383 कृषक, अनुसूचित जाति कोटि में 21 कृषक, अनुसूचित जनजाति कोटि में सात कृषक एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि में 27 कुल 498 कृषक का विभिन्न यंत्रों के लिए चयन किया गया. साथ ही कस्टम हायरिंग सेंटर अंतर्गत सामान्य कोटि में छह कृषक अनुसूचित जाति कोटि में दो कृषक व फॉर्म मेशनरी बैंक की स्थापना के लिए सामान्य कोटि में एक समूह का चयन किया गया. सभी चयनित कृषकों को जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा स्वीकृत पत्र निर्गत की कार्रवाई की जायेगी. चयनित कृषक द्वारा यंत्र क्रय करने के बाद विभागीय निदेश पर अनुदान राशि भुगतान की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

