कटिहार. कोलकाता स्थित सुजाता सदन हाजरा रोड में आयोजित ऑल इंडिया मेरिट टेस्ट में कटिहार के छात्रों ने एक स्वर्ण, चांदी तथा ब्रॉन्ज पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. निखिल भारत संगीत समिति कोलकाता बोर्ड द्वारा आयोजित 43वां ऑल इंडिया मेरिट टेस्ट में रंगन आर्ट क्राफ्ट एवं म्यूजिक कॉलेज कटिहार के छात्रा किरण तोड़ी को मास्टर ऑफ क्रिएटिव क्राफ्ट विषय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड एवं बैचलर ऑफ फाइन आर्ट विषय में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अरुंधती सुर को सिल्वर मेडल तथा पृथ्वी राज को तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज पदक, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र सह अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस संबंध में रंगन आर्ट क्राफ्ट एवं म्यूजिक कॉलेज के संस्थापक सह प्रिंसिपल कौशिक कर ने बताया कि एनबी एसएस कोलकाता द्वारा हर वर्ष विभिन्न कला विधाओं में ऑल इंडिया मैरिट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. जिसमें देश के कोने कोने से पांच साल में ग्रेजुएशन एवं सात साल में मास्टर ऑफ आर्ट डिग्री से 90 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होने वाले, छात्र-छात्राओं के बीच में ललित कला, शास्त्रीय संगीत ओर नृत्य कला जैसे विभिन्न विधाओं में अलग अलग विषय पर प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

