भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान टोली की हुई बैठक
कटिहार. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल के आवास पर बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गयी. अभियान के टोली के साथ आयोजित बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा का फोकस अब बूथ को मजबूत करने में है. संगठन के दिये गये जीत के मंत्र को अमलीजामा पहनाने के लिए भाजपा जल्द एक अभियान आरंभ करने जा रही है. इसके तहत एक जून से 10 जून तक यह अभियान चलाया जायेगा. जिसमें हर मंडल से 25-25 प्रमुख कार्यकर्ताओं का नाम तय कर हर बूथ पर पांच-पांच प्रमुख कार्यकर्ताओं को लगाया जायेगा. हर मंडल में एक संयोजक और सोशल मीडिया और आईटी सेल का प्रमुख बनाया जायेगा, जो हर कार्यक्रम का मॉनिटरिंग करेंगे. अभियान को लेकर जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी को बूथ सशक्तिकरण अभियान का जिला संयोजक बनाया गया. शंभू नाथ चौधरी को सह संयोजक बनाया गया. मेरा बूथ सबसे मजबूत किसी तपस्या से कम नहीं है. पार्टी के बूथ प्रबंधन के मंत्र को आत्मसात कर अब भाजपा अब बूथ सशक्तिकरण अभियान को शुरू कर दिया है, जिसको लेकर यह बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंद अधिकारी, सौरभ कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, पप्पू भगत, आलोक मंडल, कमलेश भगत, प्रियंका सिंह, मिहिर मुखर्जी, आइसीएल संयोजक रितेश सिन्हा बैठक में शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है