कोढ़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी के भागलपुर आगमन को लेकर कोलासी मंडल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक कोलासी मंडल के कार्यकर्ता चंदन गुप्ता के आवास पर संपन्न हुई. जिसमें भाजपा पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की शुरुआत में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक की अध्यक्षता कोलासी मंडल अध्यक्ष भोला झा ने की. जिसमें प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गयी. बैठक में प्रधानमंत्री के स्वागत, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और जनसभा में अधिकाधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई. इस अवसर पर कोढ़ा विधायक कविता पासवान, भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल रंजन वर्मा, सहकारिता मंच के अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है