– अधिकारियों की लापरवाही से तटबंध के किनारे फ्लड फाइटिंग की बोरिया बर्बाद आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के बहरखाल, आजमनगर व धबोल सहित कई अन्य जगहों पर आरडब्लूडी बिहार एफएफ 2022 लिखा हुआ फ्लड फाइटिंग की हजारों बोरियां पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. आने वाले दिनों में किसी भी तरह के उपयोग में नहीं लिया जा सकता है. बोरियां पूरी तरह से मिट्टी में मिल चुकी है. बोरियों की स्थिति काफी नाजुक हो चुकी है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण या यूं कहें की देखरेख के अभाव में सरकार के खाते से निकाले गए लाखों रुपए का दुरुपयोग किया गया है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न तटबंध पर रखे फ्लड फाइटिंग की बोरियां एक मिसाल है कि कुछ लोगों द्वारा सरकारी रकम का किस तरह से दुरुपयोग किया जाता है. हर वर्ष फ्लड को लेकर पूर्व से ही बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र के विभिन्न जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं. ताकि प्रलय लेकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाया जा सके. पूर्व में गठित टीम द्वारा बहरखाल,आजमनगर एवं धबोल आदि सहित कई अन्य जगहों पर जांच टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया था बावजूद इसके तटबंध के किनारे रखें फ्लड फाइटिंग के बोरियों को अधिकारियों द्वारा अनदेखी कर दी गयी. जिसका परिणाम सरकार के राजस्व से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

