कटिहार जल ही जीवन है. इसी मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा ने अपनी सामाजिक पहल अमृतधारा की शुभ शुरुआत की. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि भीषण गर्मी में कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे. स्वच्छ एवं शीतल पेयजल हर जरूरतमंद तक पहुंचे. इसके लिए कटिहार के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर अस्थायी अमृतधारा केंद्र स्थापित किए गए हैं. भविष्य में इन केंद्रों की संख्या में और भी वृद्धि की जायेगी. शिव मंदिर चौक सदस्य मयंक पूरणमलका, नगर निगम के सामने सदस्य विकास खण्डेलिया, गर्ल्स स्कूल रोड सदस्य **अमित सुरेका, एवीएम के पास, अमला टोला कोषाध्यक्ष **प्रियांशु अग्रवाल** की देखरेख में पेयजल की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है