22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरघीया की टीम ने दो विकेट से मैच जीतकर राजधानी प्रीमयर लीग पर जमाया कब्जा

प्रखंड के सालेहपुर पंचायत के राजधानी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित दस दिवसीय आरपीएल क्रिकेट लीग टी- 20, 2025 पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हो गया.

सांसद पप्पू यादव ने विजेता टीम को शील्ड व इनामी चेक देकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

फलका. प्रखंड के सालेहपुर पंचायत के राजधानी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित दस दिवसीय आरपीएल क्रिकेट लीग टी- 20, 2025 पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हो गया. आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच जीतने वाले टीम को पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व स्थानीय मुखिया अब्दुल माजीद उर्फ साकिर के हाथों उपहार स्वरूप शील्ड व पारितोषिक प्रदान किया गया. इस अवसर पर विजेता टीम मरघिया को 10 हजार रूपये का चेक उप विजेता काझा टीम को शील्ड व छह हजार दिया गया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं. इसलिए खेल में हार जीत तो होता ही है. आज जो हारता है वह कल जीतता भी है. इसलिए हार से नाखुश नहीं होना चाहिए. बल्कि खेल में और परिश्रम कीजिये कल आपके कदम चूमेगी. खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि अनुशासन, समर्पण और एक टीम वर्क की सीख भी देता है. खिलाड़ियों की मेहनत और खेल भावना को सलाम करते है. मुखिया अब्दुल माजीद उर्फ साकिर ने कहा कि कोई भी खेल का आयोजन दो दिलों को जोड़ता है. खेल प्रतियोगिता में चाहे किसी भी जातीय धर्म के लोग हो उनके समक्ष एकमात्र मकसद होता है. जीत हासिल करने की. आयोजक कमेटी के अध्यक्ष अबुजर ने बताया कि खेल के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें काझा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. काझा की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाया. विपक्षी टीम मरघिया को 206 रन का लक्ष्य दिया. मरघिया की टीम ने रोमांचक मैच को 19.5 ओवर में 206 रन बनाकर मैच दो विकेट से जीत लिया. इस तरह राजधानी प्रीमयर लीग पर कब्जा किया. मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने पर मेन ऑफ़ दी मैच पुरस्कार मोइनुल हक को दिया गया. मेन ऑफ द सीरीज का अवार्ड अफसार उर्फ केची को दिया गया. बेस्ट बॉलर का अवार्ड पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रेहान को दिया गया. इस मौक़े पर पर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान, अफ़रोज, तफ्सील अहमद, राजेश यादव, इंद्रदेव सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि इरसाद, मघेली मुखिया पुष्पा इमरान, उप सरपंच सनाउर्रहमान आदि मौजूद थे. क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में शमसाद हसन, मुख्तार, अब्बास, एहसानुल हक, अबूबकर, शमशेर, एजाज, शहाबुद्दीन, इरशाद, साजिद, सनोवर आलम, अहमद छोटू, आशिक, राहुल, निसार, आजाद, एहसान, इश्तियाक, रफीक, आबिद आदि की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें