कटिहार मनीष ठाकुर हत्याकांड के एक अपराधी को पुलिस ने मधेपुरा के उदय किशनगंज में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि 22 जुलाई वर्ष 2024 को मनीष ठाकुर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उक्त मामले में उसकी पत्नी के बयान पर स्थानीय थाना में हत्या आर्म्स एक्ट सहित बीएनएस की अन्य धारा के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कराया था. जब पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी तो हत्या का तार राजेश यादव हत्याकांड से जुड़ा मिला, तथा हत्या की वजह एवं हत्या में कौन-कौन शामिल थे सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक अनुसंधान एवं आ सूचना से पुलिस को प्राप्त हई. तदोपरांत पुलिस ने उक्त मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य दो मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था. पुलिस ने बीते रात मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज में छापेमारी कर सौरभ कुमार पिता हरदेव मेहता रामबाग थाना उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा निवासी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी स्वर्णदीप अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

