हसनगंज मुहर्रम को लेकर हसनगंज थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ कृष्ण मोहन कुमार व थाना अध्यक्ष अनीश कुमार ने किया. सीओ व थानाध्यक्ष ने ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी मौजूद जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से ली. सीओ ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाले कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए ताजिया निर्धारित मार्ग से ही ले जाना अनिवार्य होगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. बिना लाइसेंस ताजिया बनाने की अनुमति नहीं होगी. प्रमुख नीलू देवी, अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, निभा मिश्रा, मनोज कुमार मंडल, समिति सदस्य अजीमुद्दीन, मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंअर, मुखिया में रुस्तम अली, रानी देवी, उस्मान गनी, सरपंच अनील मंडल, तल्लू हेंब्रम, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मंडल, पैक्स अध्यक्ष पप्पू झा, सलाल, बिनोद यादव, वार्ड सदस्य आरिफ सहित जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

