– 23 मार्च को एलडब्ल्यूसी मैदान में आयोजित है एनडीए का कार्यकता सम्मेलन कटिहार 23 मार्च को आयोजित होनेवाले एनडीए कार्यकता सम्मेलन की तैयारी जोरशोर से की जा रही हेै. सफल संचालन को लेकर एनडीए के घटक दल अपनी ओर से पूरजोर तैयारी में लगे हुए हैं. इसी क्रम में गुरूवार को जिला अतिथि गृह में भाजपा जिलाध्यक्ष व एनडीए के जिला संयोजक मनोज राय की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. मुख्य रूप से एनडीए के पांचो घटक दल के प्रदेश प्रवक्ता में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, भाजपा के प्रदेश में प्रवक्ता राकेश पोद्दार, लोजपा (आर) मनिषा सिंह,हम के प्रदेश प्रवक्ता नंदलाल मांझी, रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता बृजेश कुमार पप्पू शामिल थे. सभी प्रवक्ता ने कटिहार जिला में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन कटिहार शहर के एलडब्लूसी के मैदान में दिनांक 23 मार्च को आयोजित होने को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गयी है, अभिषेक झा ने कहा कि एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन बिहार में हमारी एकता समर्पण और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है. हर जिले में आयोजित या सम्मेलन न केवल कार्यकर्ताओं के सम्मान और उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है बल्कि यह एनडीए की शक्ति और संगठित प्रयासों का भी प्रतीक है. भाजपा के राकेश पोद्दार ने कहा कि कटिहार जिला में पहली बार एनडीए का एक साथ जुटान कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में किया जायेगा, जहां कटिहार जिला के कोने-कोने से हर बूथ , हर पंचायत , हर टोला मोहल्ला प्रखंड नगर एवं जिले से दस हजार से भी ज्यादा की संख्या में कार्यकर्ता एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. रालोमो,हम ,लोजपा के प्रवक्ता ने भी एनडीए के सभी दल के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक और आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता पुन: डबल इंजन की सरकार बिहार में बनाने के लिए एकजुटता दिखानी होगी. जदयू महानगर अध्यक्ष अमित शाह, लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष संगीता देवी, रालोमो के जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक ऋषि, भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंदा अधिकारी, सौरभ कुमार मालाकार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सोनू सिंहा,जेडीयू के सज्जन कुमार, नरेंद्र सिंह, विजय गुप्ता, भोला शाह ,चंद्रशेखर पासवान, दयाशंकर कुमार, शंकर मेहता, अरुण कुमार सिंह, उदय सिंह, संतोष मेहता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

