– सड़क पर निकल आये छप्परों को तोड़कर हटाया गया – पहले दिन 33 हजार रूपये अतिक्रमणकारियों से की गयी वसूली कटिहार नगर निगम के आयुक्त संतोष कुमार के निर्देश पर सोमवार को एस ड्राइव चलाकर अतिक्रमणकारियों को खाली कराया गया. स्पेशल ड्राइव अतिक्रमण हटाओ अभियान निगम के सहायक अभियंता अमर कुमार झा के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान नगर निगम के साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रही. खासकर नगर निगम के टैक्स विभाग, स्वच्छता विभाग के कर्मी, पदाधिकारी व जेई शामिल रहे. एसडीओ अमर कुमार झा ने बताया कि सप्ताह में कम से कम दो दिन सोमवार व गुरूवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जायेगा. पहले दिन एमजी रोड में चौधरी मेडिकल तक अस्थायी अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. एमजी रोड से सदर अस्पताल रोड जाने वाली सड़क किनारे लस्सी, फूल व कई दुकानों पर लगाये अस्थायी अतिक्रमण को खाली कराया गया. इस दौरान करीब 33 हजार रूपये की वसूली की गयी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उक्त सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न रहा. आने जाने वाले लोगों की भीड़ जुटने लगी. इस दौरान कई दुकानदार स्वेच्छा से सड़क पर लगाये गये अस्थायी रूप से छप्पर व सामानों को हटा लिया गया. चिलचिलाती धूप में अतिक्रमणकारी खाली कराने गये निगम पदाधिकारियों को खूब पसीना बहाना पड़ा. दोपहर बाद इस पर विराम लगा दिया गया. इस मौके पर कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, स्वच्छता प्रभारी नूर अली, कैलाश नारायण चौधरी, टैक्स व नक्शा विभाग से कई कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

