– लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर, लोगों में दहशत बारसोई नगर पंचायत बारसोई के व्यस्ततम क्षेत्र नीमतल्ला चौक स्थित कंचन ज्वेलर्स में रविवार की देर रात बड़ी चोरी की वारदात हुई. अज्ञात चोरों ने दुकानदार के शटर तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया और आराम से फरार हो गया. घटना के बाद व्यवसायियों व आमलोगों में दहशत का माहौल है. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा और इसकी जानकारी दुकान संचालक रंजीत सोनी को दी. सूचना मिलते ही वे तुरंत दुकान पहुंचे तो पाया कि शोकेस पूरी तरह टूटा हुआ था. आभूषण गायब थे. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरों ने लगभग 456 ग्राम चांदी के गहने और करीब तीन ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर लिया है. पीड़ित दुकानदार रंजीत सोनी ने बारसोई थाना में शिकायत दर्ज कर पुलिस से शीघ्र चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गये आभूषणों की बरामदगी की मांग की है. स्थानीय व्यापारियों व आमलोगों ने कहा कि यह घटना चिंता का विषय है. क्योंकि दुकान थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है. इसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

