20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

– बारसोई मद्य निषेध थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो बाइक भी पुलिस ने की जब्त बारसोई मद्य निषेध थाना बारसोई पुलिस ने बुधवार की शाम बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर ली. दो अलग-अलग मामलों में शराब तस्करी में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया जबकि, तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की गयी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामले में उफरेल गांव, थाना बलरामपुर निवासी नवनीत कुमार (27), पिता स्व. योगेन्द्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया. तस्कर के पास से कुल मात्रा 14.040 लीटर आंकी गई है. इस कार्रवाई में एक बाइक भी जब्त की गई. दूसरे मामले में पुलिस ने उफरेल तालाब चौक के पास से सनोवर आलम (27), पिता अनवारूल, लसनगर वार्ड 09, थाना डगरवा, जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 13.950 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. इस मामले में एक बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ली है. पुलिस ने सभी जब्त शराब को सील कर थाना में सुरक्षित रखा है. मध्य निषेध थाना पुलिस का कहना है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel