15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय विद्यालय में बच्चों ने भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर में दिखाया जौहर

केंद्रीय विद्यालय में बच्चों ने भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर में दिखाया जौहर

कटिहार पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय कटिहार में भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया. सोमवार को आयोजित शिविर के समापन समारोह में विद्यालय के बच्चों ने एकल व समूह नृत्य प्रस्तुत किया. बंगाल के संस्कृति पर आधारित बच्चों की यह नृत्य प्रस्तुति की सभी ने सराहना की. विद्यालय के प्राचार्य अशद अली खान ने बताया कि इस प्रकार के शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती है. बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच उपलब्ध होता है. विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि समय-समय पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की ओर से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती है. शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा गीत-संगीत योग, खेलकूद सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों में बच्चों को शामिल कराया जाता है. विद्यालय के संबंधित शिक्षक के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय के बच्चे न केवल शैक्षणिक गतिविधियों में सम्मिलित होती है. बल्कि उत्साह के साथ अन्य गतिविधियों में शामिल होकर अपने प्रतिभा को उजागर करती है. बच्चों को इस शिविर में भाग लेने के लिए बधाई दी. अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया. छात्रा नैंसी भारद्वाज, समूह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा प्रीति कुमारी व समूह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. इस समारोह का संचालन पीजीटी अंग्रेजी रणवीर मिश्रा, प्राथमिक विभाग संगीत अंतरा चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel